फर्नीचर में लग गया है दीमक तो आजमाएं ये आसान उपाय, जड़ से खत्म होगी समस्या

By प्रिया मिश्रा | Mar 08, 2022

हर व्यक्ति अपने घर को सजाता संवारता है। घर सजाने के लिए लोग अक्सर महंगे फर्नीचर खरीदते हैं। लेकिन अगर फर्नीचर में दीमक लग जाए तो इससे हजारों की चपत लग जाती है। खास तौर पर गर्मीयों या बरसात के मौसम में लड़की के फर्नीचर में दीमक लगना एक आम समस्या है। दीमक जिस भी समान में लगती है उसे अंदर से खोखला बना देती है। ऐसे में आप फर्नीचर को दीमक से बचाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं -

इसे भी पढ़ें: इन छोटे-छोटे टिप्स को करें फॉलो, प्याज नहीं होगा अंकुरित

फर्नीचर में पानी लगने से वह खराब होने लगता है और उसमें दीमक लग जाता है। इससे बचाव के लिए घर में फर्नीचर के आसपास पानी न जमा होने दें। सीलन या नमी वाली जगहों पर दीमक ज्यादा पनपते हैं इसलिए इस समस्या को दूर करें।


अगर फर्नीचर में दीमक लग जाए तो उसे धूप में सुखाएं। अंधेरे वाली जगहों पर दीमक ज्यादा पनपते हैं। ऐसे में धूप की रोशनी और गर्माहट से दीमक खत्म हो जाते हैं।


अगर आपको फर्नीचर में दीमक लगा दिखे तो उस पर नमक डाल दें। नमक के इस्तेमाल से दीमक धीरे-धीरे गलत कर नष्ट हो जाएगा।


कड़वा चीजों से भी दीमक मर जाते हैं। अगर फर्नीचर में दीमक लग जाए तो उस जगह पर नीम का पाउडर छिड़क दें। इसके अलावा पानी में नींबू और करेला उबालकर उस पानी से भी फर्नीचर को भी साफ कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अपने आशियाने को सजाने के लिए फॉलो करें ये पॉपुलर होम डेकॉर ट्रेंड्स

दीमक को नष्ट करने के लिए आप साबुन के पानी का इस्तेमाल भी कम कर सकते हैं। इसके लिए 4 कप पानी में डिश सोप घोलें और इस घोल से रोज अपने फर्नीचर की सफाई करें।


फर्नीचर से दिमाग को हटाने के लिए आप फर्नीचर के पास कोई गीली लकड़ी रख दें। गीली लकड़ी की खुशबू से सारे दीमक उसमें चले जाएंगे।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Dhurandhar Movie Review | यह नया भारत है, पलटवार करेगा: धुरंधर का दमदार एक्शन, देशभक्ति और जासूसी का अनोखा मिश्रण

Jharkhand में पुलिसकर्मी के किशोर बेटे को बचाया गया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी