पेट में गैस के कारण हो रहा है सिरदर्द तो आजमाएं ये घरेलु उपाय, जल्द मिलेगी राहत

By प्रिया मिश्रा | Jun 25, 2022

पेट में गैस के बनने की समस्या बहुत ही आम है और इससे लोगों को बहुत सारी परेशानियाँ  होने की सम्भावनाएं हो सकती हैं। बहुत देर तक इस पर ध्यान ना दिए जाये तो यह समस्या इतनी बढ़ सकती है कि पेट में जलन, खट्टी ढकार, सिरदर्द और सीने में दर्द तक की शिकायत हो सकती है। बाहर का खाना, ज़्यादा तेल मसाले वाली और तली-भुनी चीज़ें खाने से पेट गैस बनती है। गैस की वजह से सिरदर्द होने पर अक्सर लोग दवाई का सहारा लेते हैं। लेकिन आप इस समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं -

इसे भी पढ़ें: एक्ने से ना हों परेशान, बस टमाटर का करें इस्तेमाल

नींबू और काला नमक 

नींबू में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण पाए जाते हैं जो सिरदर्द को कम करने में मदद करते हैं। इसके अलावा इसमें विटामिन सी, मिनरल्स जैसे कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं जिससे सिरदर्द में जल्दी आराम मिक्ता है। सिरदर्द में तुरंत आराम पाने के लिए एक कप पानी में एक नींबू का रस और काला नमक डालकर पी लें।   


कोल्ड पैक ट्राई करें

सिरदर्द की समस्य में कोल्ड पैक का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद है। अगर आपको पेट में गैस की वजह से सिरदर्द हो रहा हो तो एक तौलिए में बर्फ के टुकड़ों को अच्छे से लपेट लें। अब इसको सिर में 3-4 मिनट तक हल्के हांथों से सिकाई करें। ऐसा करने से सिर दर्द की समस्या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें: हाई बीपी और शुगर जैसी बीमारियों को छूमंतर कर देगी ये 'रेड हर्बल टी', जानें बनाने का तरीका

सौंफ के पानी का सेवन करें

सौंफ के पानी का सेवन सेहत के लिए बहुत लाभकारी माना जाता है। पेट में गैस के कारण हो रहे सिरदर्द को दूर करने के लिए आप सौंफ के पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास पानी में एक चम्मच सौंफ डालकर उबालें। फिर इसे छानकर इसका सेवन करें। ऐसा करने से सिरदर्द में जल्द आराम मिलेगा। 


अदरक 

गैस के कारण हो रहे सिरदर्द को दूर करने लिए अदरक का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर सिर में तेज दर्द हो रहा हो तो एक चम्मच अदरक का रस लें और इसमें शहद को मिलाकर पिएँ। आप चाहें तो अदरक की चाय बनाकर पी सकते हैं या अदरक का टुकड़ा भी मुंह में रख सकते हैं।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा