30 की उम्र के बाद ढीली पड़ रही त्वचा में कसाव लाने के लिए आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे

By प्रिया मिश्रा | Jun 17, 2022

बढ़ती उम्र में त्वचा संबंधी कई समस्याएं होने लगती हैं। उम्र बढ़ने के साथ साथ त्वचा में ढीलापन, झुर्रियां और कसाव कम होने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। खासतौर पर 30 साल की उम्र के बाद ये समस्याएं ज्यादा होने लगती हैं। ऐसे में महिलाएं ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स का सहारा लेती हैं। लेकिन आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से भी स्किन के ढीलेपन की समस्या को दूर कर सकते हैं। आज के इस लेख में हम आपको स्किन में कसाव लाने के असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं -

 

बादाम का तेल 

अगर आप चाहते हैं कि बढ़ती उम्र में भी आपकी स्किन टाइट बनी रहे तो उसके लिए बदाम के तेल का इस्तेमाल करना शुरू कर दें। बादाम के तेल के इस्तेमाल से त्वचा संबंधी समस्याओं में लाभ होता है। त्वचा को टाइट बनाने के लिए रोजाना रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। इससे त्वचा में कसाव आता है और स्किन ग्लोइंग बनती है।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में धूप से ऐसे करें त्वचा का बचाव, इन चीजों से मिलेगी चेहरे को ठंडक!

दही 

दही ना केवल हमारे स्वास्थ्य, बल्कि हमारी त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होते हैं जो चेहरे पर जमा डेड स्किन सेल्स को घटाने में मदद करता है। त्वचा पर दही का इस्तेमाल करने से झुर्रियां कम होती है और त्वचा में कसाव आता है। इसके लिए एक बाल में दही ले और इसमें एक चम्मच गुलाबजल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं। इसे 15 मिनट तक लगाकर रखने दें और फिर चेहरे को धो लें।


नारियल तेल 

चेहरे की स्किन को टाइट बनाने के लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व चेहरे की स्किन में कसाव लाते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में कोलेजन मौजूद होता है जो चेहरे पर कसाव लाने में मदद करता है। इसके लिए रात में सोने से पहले चेहरे पर नारियल तेल लगाकर मसाज करें।

इसे भी पढ़ें: गर्मियों में इन 4 बड़ी स्किन प्रॉब्लम्स को दूर करेंगी ये टिप्स, मिलेगी निखरी-बेदाग़ त्वचा

टमाटर 

त्वचा को टाइट बनाने के लिए आप टमाटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। रोजाना चेहरे पर टमाटर लगाने से स्किन को टाइट करने में मदद मिलती है और फेस पर निखार आता है। इसके साथ ही यह चेहरे पर टैनिंग और झुर्रियों की समस्या को भी दूर करता है।

 

- प्रिया मिश्रा 

प्रमुख खबरें

Delhi Airport पर IndiGo का ऑपरेशनल संकट जारी, यात्रियों की बेबसी पर एयरपोर्ट बोला- धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है परिचालन सब्र रखें

Delhi की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, मौसम का अब तक का सबसे ठंडा दिन

Jharkhand में नड्डा ने पार्टी नेताओं के साथ बंद कमरे में बैठक की

UP में Bangladeshi और Rohingya घुसपैठियों के खिलाफ सख्त अभियान शुरू