Hairstyle Ideas Diwali 2023: फेस्टिव सीजन में ट्राई करें ये ट्रेंडी और ईजी हेयरस्टाइल, देखने वाले नहीं हटा पाएंगे नजर

By अनन्या मिश्रा | Nov 10, 2023

आज से यानी की धनतेरस के पर्व से दिवाली का त्योहार शुरू हो जाता है। इस साल 12 नवंबर 2023 को दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली के मौके पर कई लोग अपने घर में दिवाली पार्टी का भी आयोजन करते हैं। दिवाली के दिन महिलाएं खास तौर पर अपने लुक्स पर ध्यान देती हैं। दिवाली के मौके पर महिलाएं अपने लुक को खास बनाने के लिए काफी कुछ करती हैं। लेकिन जब बात हेयर स्टाइल की आती है, तो कई बार समझ नहीं आता कि कौन सी हेयरस्टाइल हमें कैरी करना चाहिए। 


ऐसे में अगर आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको दिवाली के मौके पर कुछ ट्रेंडी और खूबसूरत हेयर स्टाइल के बारे में बताने जा रहे हैं। ऐसे में आप भी इस तरीके से अपने बालों को स्टाइल कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं ट्रेंडी और खूबसूरत हेयर स्टाइल के बारे में...

इसे भी पढ़ें: Diwali Special Makeup: इन ट्रेंडी मेकअप लुक्स को कैरी कर बदलें अपना लुक, चेहरे से नहीं हटेगी लोगों की नजर


फ्रेंच चोटी

दिवाली में ज्यादातर महिलाएं व लड़कियां एथनिक ड्रेस कैरी करती हैं। वहीं एथनिक ड्रेस पर फ्रेंच चोटी बेहद खूबसूरत लगती है। साथ ही फ्रेंच चोटी काफी कंफर्टेबल भी होती है। ऐसे में अगर आपक बाल छोटे हैं और आप इन्हें बांधना चाहती हैं। तो आप फ्रेंच चोटी बना सकती हैं। यह आपके लुक में चार चांद लगा देगा।


पोनी टेल

हांलाकि कई लोगों का मानना है कि सिर्फ वेस्टर्न लुक के साथ पोनी टेल अच्छी लगती है। लेकिन बता दें कि यह सोचना बिलकुक गलत है। दिवाली के मौके पर अपने लुक को खास बनाने के लिए आप राइट और लेफ्ट से पतली चोटी पोनी हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं। कम समय में यह सिंपल हेयरस्टाइल काफी अच्छी लगेगी।


मेसी बन

अगर आप दिवाली के मौके पर साड़ी पहनने जा रही हैं, तो आपको मेसी बन बनाना चाहिए। आजकल साड़ी के साथ मेसी बन का ट्रेंड काफी चलन में है। साड़ी के साथ यह हेयर स्टाइल आपकी खूबसूरती को बढ़ाने का काम करेगी। वहीं खुद को ट्रेडिशनल लुक देने के लिए आप मेसी बन को गजरे से सजा सकती हैं। 


हाफ टाई हेयर स्टाइल

अगर आपके पास भी दिवाली में समय की कमी होती है, तो आप हाफ टाई हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइस को बनाना काफी ज्यादा आसान है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए आपको आगे के कुछ बाल लेकर पीछे की तरफ टाई करना है। फिर बाकी नीचे के बालों को सॉफ्ट कर्ल कर लें। यह हेयर स्टाइल आपको ट्रेंडी और ट्रेडिशनल दोनों दोनों लुक देने का काम करेगा।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu के तिरुवल्लूर में पेंट कारखाने में आग लगने से तीन की मौत

Sri Lanka Police ने भारत में हिरासत में लिए गए चार आईएसआईएस संदिग्धों के आका को गिरफ्तार किया

Telangana में भेड़ वितरण योजना घोटाले में दो अधिकारी गिरफ्तार

Pune Car Accident : अजित पवार ने विधायक सुनील टिंगरे के खिलाफ आरोपों को निराधार बताया