Kapil Sharma के शो पर पहुंची Tu Jhoothi Main Makkaar की स्टार कास्ट, Ranbir और Anubhav ने शेयर किए मजेदार किस्से

By एकता | Mar 04, 2023

अभिनेता रणबीर कपूर की आगामी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म की रिलीज में अब बस एक हफ्ते का समय बचा है। यहीं वजह है कि रणबीर फिल्म की स्टारकास्ट के साथ मिलकर फिल्म का जमकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में अभिनेता फिल्म का प्रचार करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धा कपूर और अनुभव सिंह बस्सी भी उनके साथ मौजूद रहे। 'द कपिल शर्मा शो' पर तीनों ने हंसी-मजाक के साथ अपनी फिल्म का प्रचार किया। इस दौरान रणबीर ने अपने स्कूल के दिनों का एक किस्सा शेयर किया है, जिसके सोशल मीडिया पर जमकर चर्चे हो रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Mrs. Chatterjee Vs Norway को मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स, Rani Mukerji ने कहा- पूरे करियर में इतना प्यार कभी नहीं मिला


क्लास बंक करने के बाद जब प्रिंसिपल से रणबीर ने खाई थी मार

‘द कपिल शर्मा शो' पर बातचीत के दौरान कपिल शर्मा ने रणबीर कपूर से सवाल किया, जिसके जवाब में अभिनेता ने स्कूल टाइम का बड़ा ही मजेदार किस्सा सुनाया। रणबीर ने बताया कि स्कूल टाइम में वह क्लास बंक करते समय पकड़े गए थे। इसके बाद उन्हें प्रिंसिपल से बुरी तरह मार पड़ी थी। अभिनेता ने कहा, 'मुझे याद है क्लास चल रही थी। एक ऐसा पीरियड चल रहा था, जो बड़ा ही बोरिंग था। इसलिए मैं घुटनों के बल क्लास से बाहर निकल रहा था। मैंने ऊपर देखा था तो सामने प्रिंसिपल खड़ा था। उसने मुझे कान से उठाया और थप्पड़ मारते हुए कॉरिडोर में आगे लेकर गया। फिर मुझे टर्न किया और थप्पड़ मारते हुए वापस उसी जगह पर लेकर आया और पूछा क्या कर रहे थे तुम।' रणबीर की इस बात पर कपिल ने मजे लेते हुए कहा, 'प्रिंसिपल को यह बात थप्पड़ मारने से पहले पूछनी चाहिए थी।'


 

इसे भी पढ़ें: Black And White में Rajkummar Rao और Bhumi Pednekar फिर साथ आएंगे नजर, पीरियड ड्रामा होगी फिल्म


अनुभव सिंह बस्सी ने भी शेयर किया मजेदार किस्सा

फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' होली पर रिलीज हो रही है। इसलिए कपिल शर्मा फिल्म की स्टारकास्ट से उनके होली से जुड़े किस्सों के बारे में पूछते नजर आए। इस दौरान बतौर अभिनेता डेब्यू करने जा रहे स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी ने कॉलेज के समय का मजेदार किस्सा शेयर किया। अनुभव ने बताया, 'होली पर हमने भाग पी ली थी। मुझे याद है, हॉस्टल आने के बाद हम 10-12 लड़के दो घंटे तक क्रिकेट खेले वो भी बिना बैट और बॉल के।'


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी