By मिताली जैन | Aug 23, 2018
तुलसी का पौधा किसी भी घर की शोभा बढ़ाता है। कुछ लोग सुबह उठकर इसका पूजन करते हैं तो कुछ लोगों को तुलसी की चाय पीने का अलग ही आनंद आता है। तुलसी के पत्ते देखने में भले ही सामान्य हों, लेकिन इसके भीतर गुणों की खान है। जिसकी मदद से कई सामान्य व गंभीर बीमारियों का इलाज बेहद आसानी से घर पर ही किया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में−
इंन्फलुएंजा से राहत
इंन्फलुएंजा से राहत पाने के लिए आप तुलसी की कुछ पत्तियां, लौंग व नमक को करीबन आधा लीटर पानी में डालकर उबालें और पीएं। इससे आपको काफी राहत मिलेगी।
किडनी में पथरी
किडनी में पथरी होने पर अक्सर लोग दवाई का सेवन करते हैं या फिर ऑपरेशन भी करवाते हैं। लेकिन तुलसी के पत्तों की मदद से भी किडनी में मौजूद पथरी को निकाला जा सकता है। इसके लिए आप तुलसी के पत्तों का रस निकालें और इसमें शहद मिलाकर लगातार करीबन छह महीनों तक पीएं। ऐसा करने से मूत्राशय के माध्यम से किडनी की पथरी को बाहर निकाला जा सकता है।
तनाव करे दूर
तुलसी के पत्तों में ऐसे कुछ तत्व पाए जाते हैं जो तनाव को दूर करने में मददगार होते हैं। आप तनाव को कम करने और रक्त को प्यूरिफाई करने के लिए करीबन 10−12 पत्तों का सेवन प्रतिदिन करें।
छूमंतर होंगे मुंह के छाले
मुंह में छाले होने पर कुछ भी खाने−पीने में काफी तकलीफ होती है। मुंह के छाले व इंफेक्शन को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों को मुंह में रखकर चबाएं। इससे आपकी सभी ओरल समस्याएं दूर होंगी। वहीं दांतों को मजबूत व चमकदार बनाने के लिए तुलसी के पत्तों को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें और ब्रशिंग के लिए इसका उपयोग करें।
जब काटे मच्छर
बारिश के मौसम में चींटियां, कीड़े−मकौड़े व मच्छरों का आंतक बढ़ जाता है। अगर आपको भी किसी कीट या मच्छर ने काट लिया है तो उसकी जलन को दूर करने के लिए इसके पत्तों का लेप बनाकर प्रभावित स्थान पर लगाएं। इससे आपको ठंडक मिलेगी और जलन भी शांत होगी।
जलन करे शांत
किचन में काम करते वक्त या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण कभी−कभी स्किन जल जाती है। ऐसे में होने वाली तेज जलन को शांत करने के लिए तुलसी के रस में बराबर मात्रा में नारियल का तेल मिलाकर लगाएं। आपको तुरंत आराम मिलेगा। वहीं शरीर में खुजली होने पर तुलसी के रस को नींबू के रस में मिलाकर प्रभावित स्थान पर लगाया जा सकता है।
-मिताली जैन