राष्ट्रपति एर्दोआन ने ट्रंप को तुर्की आने का दिया निमंत्रण: व्हाइट हाउस

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2018

वाशिंगटन। तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने अपने अमेरिकी समकक्ष डोनाल्ड ट्रम्प को 2019 में तुर्की आने का निमंत्रण दिया है। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ‘‘संभावित बैठक’’ के लिए तैयार हैं हालांकि अभी कुछ तय नहीं हुआ है। ट्रम्प के सीरिया से अमेरिकी सैनिक वापस बुलाने के विवादस्पद निर्णय के कुछ दिन बाद यह निमंत्रण आया है। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध में सहायता के लिए अमेरिकी सैनिक सीरिया में तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप ने कार्यवाहक चीफ ऑफ स्टाफ के लिए बजट प्रमुख मुवाने को चुना

व्हाइट हाउस के उप प्रेस सचिव होगान गिड्ले ने कहा, ‘राष्ट्रपति एर्दोआन ने राष्ट्रपति ट्रम्प को 2019 में तुर्की दौरे के लिए आमंत्रित किया है। अभी कुछ तय नहीं हुआ है लेकिन राष्ट्रपति भविष्य में ऐसी संभावित बैठकों के लिए तैयार हैं।’ दूसरी ओर एर्दोआन के एक प्रवक्ता ने बताया कि ट्रम्प ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। अमेरिकी मीडिया में पिछले कुछ दिनों से खबरें हैं कि ट्रम्प के सीरिया से सैनिक वापस बुलाने के निर्णय में एर्दोआन की महत्वपूर्ण भूमिका है। ट्र्रम्प ने हाल ही में कहा था कि आईएसआईएस को सीरिया से काफी हद तक खदेड़ दिया गया है और बाकी बचे आईएसआईएस लड़ाकों से तुर्की निपट सकता है।

प्रमुख खबरें

Karnataka । क्या कोई पंजा आपकी संपत्ति लूट सकता है? Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

उधमपुर में आतंकवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोलीबारी में एक ग्राम रक्षा गार्ड हुआ घायल

12 साल बाद गुरु का वृषभ में हो रहा है गोचर, कैसा होगा इसका असर विभिन्न राशियों पर जानें सिर्फ यहां

बादल ने धर्म का इस्तेमाल हमेशा अपने निहित स्वार्थों के लिए किया : Bhagwant Mann