Turkman Gate दंगा: CCTV और Bodycam फुटेज से 30 उपद्रवियों की पहचान, Police का Action जारी

By अभिनय आकाश | Jan 10, 2026

दिल्ली पुलिस ने तुर्कमान गेट पर हुई पत्थरबाजी के सिलसिले में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। यह घटना दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) द्वारा मस्जिद के पास चलाए गए विध्वंस अभियान के बाद भड़की थी। पुलिस ने बताया कि इस गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक गिरफ्तार आरोपियों की कुल संख्या 16 हो गई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने मोहम्मद नावेद, मोहम्मद फैज और मोहम्मद उबैदुल्लाह के रूप में तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस ने यह भी पुष्टि की कि हिंसा में कथित संलिप्तता के लिए 30 लोगों की पहचान की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: Delhi में आज मौसम की सबसे सर्द सुबह दर्ज की गयी

सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की मदद से पहचान की गई। पुलिस टीमों ने शेष संदिग्धों को हिरासत में लेने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की है। पत्थरबाजी से पहले का एक पुलिस बॉडीकैम वीडियो अतिक्रमण हटाए जाने के समय का है। पुलिस बॉडीकैम से इसी तरह के अन्य वीडियो भी देखे जा रहे हैं, जिनमें संभवतः दंगाइयों को कैद किया गया है।

इसे भी पढ़ें: Delhi government ने वित्त 2025-26 में परिवहन, शिक्षा और शहरी विकास के लिए बजट आवंटन बढ़ाया

इसी से संबंधित एक घटनाक्रम में दिल्ली पुलिस समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नादवी को समन जारी करने वाली है, जिसमें उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा जाएगा। नादवी हिंसा भड़कने से कुछ ही समय पहले घटनास्थल पर मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के बार-बार अनुरोध के बावजूद, वह घटना के समय घटनास्थल के आसपास ही मौजूद रहे। दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद रामलीला मैदान के पास तुर्कमान गेट के नजदीक तोड़फोड़ अभियान चलाया गया। पुलिस ने बताया कि शांति बनाए रखने के लिए अमन कमेटी के सदस्यों और स्थानीय हितधारकों के साथ कई समन्वय बैठकें करने के बाद 7 जनवरी की सुबह यह कार्रवाई की गई।

प्रमुख खबरें

तलाक के ऐलान के बाद Mahhi Vij का New Chapter, बेटी Tara ने सलमान के दोस्त Nadeem Qureshi को बुलाया अब्बा

BMC Poll 2026 । महायुति का वचननामा जारी, महिलाओं को 5 लाख का Loan, झुग्गी-मुक्त Mumbai का वादा

एयरपोर्ट पर पैपराजी ने Ranveer Singh को कहा धुरंधर, Deepika Padukone का रिएक्शन हुआ Viral

Somnath Swabhiman Parv में गरजे PM Modi, बोले- आक्रांता मिट गए, पर हमारा सोमनाथ आज भी अडिग है