इम्यूनिटी बूस्ट करने वाली हल्दी के है ढेरों स्वास्थ्य लाभ, रोजाना करें सेवन

By सिमरन सिंह | Jun 04, 2020

हल्दी के औषधीय गुणों से हर कोई वाकिफ है और आजकल तो वायरस से लड़ने के लिए डॉक्टर्स और हेल्थ एक्सपर्ट्स भी हल्दी के सेवन की सलाह दे रहे हैं। हल्दी में ढेर सारे गुण होते हैं। यह त्वचा की रंगत निखारने से लेकर दर्द से राहत और सर्दी-खांसी से छुटकारा दिलाने में बहुत मददगार होता है। खांसी और दर्द से छुटकारा दिलाने के लिए विशेषज्ञ इसे रामबाण मानते हैं।


आपके घर के बड़े बुजुर्ग चोट लग जाने या सर्दी-खांसी होने पर अक्सर हल्दी वाला दूध पीने की सलाह देते होंगे, साथ ही सदियों से रंग निखारने के लिए हमारे यहां हल्दी का उबटन लगाने की परंपरा है, लेकिन अब तो हेल्थ एक्पर्ट्स भी हल्दी वाला दूध पीने और हल्दी के पानी से गरारे की सलाह दे रहे हैं। दरअसल, कोरोना वायरस से बचाव और इम्यूनिटी बूस्ट करने में हल्दी भी बहुत मददगार है। यह वजह है कि विशेषज्ञ भी लोगों को हल्दी का सेवन करने की सलाह दे रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक, हल्दी में ढेर सारे ऐसे तत्व मौजूद हैं तो आपको दर्द से राहत दिलाने के साथ ही इम्यूनिटी भी बूस्ट करता है।

 

इसे भी पढ़ें: जीरे के पानी के सेवन से मिलते हैं यह बड़े फायदे

दिल को स्वस्थ रखता है

आयुर्वेद में हल्दी को औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है और हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, हल्दी के सेवन से आपके रक्त में मौजूद हानिकारक तत्व बाहर निकल जाते हैं और इससे ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा रहता है। यह रक्त को गाढ़ा नहीं होने देता जिससे धमनियों में रक्त प्रवाह सुचारु रूप से होता रहता है और दिल संबंधी बीमारियों नहीं होती। रक्त गाढ़ा होने से हार्ट अटैक और दिल संबंधी अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। एक अध्ययन के अनुसार, हल्दी दूध के सेवन से सर्जरी के बाद आने वाले हार्ट अटैक के खतरे को काफी हद तक टाला जा सकता है।

 

अच्छी नींद

विशेषज्ञों के मुताबिक, जिन लोगों को नींद न आने की समस्या है उन्हें रात में सोने से पहले हल्दी वाला दूध पीना चाहिए। दरअसल, हल्दी में मेलाटोनिन नामक हार्मोन को बढ़ाने वाला गुण होता है जिससे नींद जल्दी आ जाती है। जब आप रात को समय पर सो जाएंगे तो सुबह बिल्कुल फ्रेश और एनर्जेटिक महसूस करेंगे।


डायबिटीज में फायदेमंद

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसने खासतौर पर शहरी आबादी के एक बड़े हिस्से को अपनी जद में ले लिया है। इसकी बहुत बड़ी वजह है गलत जीवनशैली और खानपान की आदतें। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि स्वस्थ खान-पान के साथ ही हल्दी के सेवन से इस बीमारी के खतरे को कम किया जा सकता है। इस बीमारी से जुड़े एक अध्ययन के मुताबिक, हल्दी के सेवन से न सिर्फ डायबिटीज का खतरा कम होता है, बल्कि डायबिटीज पेशेंट इससे होने वाले जोखिम से भी बच सकते हैं।


त्वचा के लिए उपयोगी

दाग-धब्बों से लेकर रंग निखारने तक हल्दी त्वचा संबंधी ढेरों समस्याओं से छुटकारा दिलाता है। यदि आपके चेहरे पर पिंपल्स के दाग धब्बे हैं तो चेहरे पर हल्दी का लेप या बेसन में हल्दी मिलाकर नियमित रूप से लगाने से जल्द ही त्वचा साफ हो जाती है।

 

इसे भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हींग के पानी के यह बेमिसाल फायदे?

पाचन तंत्र को रखे दुरुस्त 

हल्दी में क्युरक्यूमिन होता है, जो पित्त उत्पादन को एक्टिवेट करता है और पाचन को बढ़ाता है। पित्त अधिक बनने से भोजन आसानी से पच जाता है और इससे पेट में सूजन और गैस की समस्या नहीं होती है।


इम्यूनिटी बूस्टर

विशेषज्ञों के मुताबिक, हल्दी का नियमित सेवन आपकी रोग प्रतिरोधख क्षमता बढ़ाने में सहायक है। इसमें लिपोपॉलीसेकेराइड नामक एक पदार्थ होता, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-फंगल एजेंट होते हैं जो हमारी इम्यूनिटी को बूस्ट करने का काम करते हैं।


- सिमरन सिंह


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी