TV एक्टर्स के लिए फिल्मों में काम करना ही जरूरी नहीं: रवि दूबे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2018

मुंबई। छोटे पर्दे के अभिनेता रवि दूबे का कहना है कि आम धारणा के उलट यह जरूरी नहीं कि छोटे पर्दे के कलाकार बॉलीवुड में काम मिलने को बड़ी सफलता के तौर पर देखते हों। दूबे हाल ही में “3 देव” नाम की फिल्म में नजर आए थे। उनका कहना है कि वह फिल्मों में बड़ा ब्रेक मिलने की चाहत रखने की बजाए टेलीविजन पर अपने काम में सुधार करना चाहते हैं।

उन्होंने पीटीआई  बताया, “जो फलक टेलीविजन मुहैया कराता है वह बड़ा होता है और फिल्में उससे भी बढ़िया या उसके बराबर हो सकती हैं। दोनों साथ-साथ चल सकते हैं और कोई भी किसी से कम नहीं है। यह एक आम धारणा है कि लोग टीवी पर कई सालों तक मेहनत इसलिए करते हैं ताकि एक दिन फिल्मों में काम मिल सके। यह गलत है।

दूबे ने कहा , “ मुझे लगता है कि आपको एक रचनात्मक व्यक्ति के तौर पर आगे बढ़ते रहना चाहिए और आपको फिल्म का प्रस्ताव आता है तो स्वीकार करें और अगर नहीं आता तो ऐसे व्यक्ति के तौर पर उभरें जो सम्मानित हो। दूबे फिलहाल स्टार प्लस पर एक क्विज कार्यक्रम  सबसे स्मार्ट कौन होस्ट कर रहे हैं। 

 

प्रमुख खबरें

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज