टीवी अभिनेत्री की खुदकुशी का मामला: ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज से पूछताछ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2016

मुंबई। टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी द्वारा उपनगरीय गोरेगांव के बांगड़ नगर स्थित अपने घर में कथित तौर पर खुदकुशी कर लेने के एक दिन बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से पूछताछ की गयी। टीवी धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में आनंदी के किरदार से घर-घर में लोकप्रिय हो चुकी 24 वर्षीय अभिनेत्री कल शाम अपने फ्लैट में पंखे से लटकी हुई पायी गयी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘खुदकुशी मामले में हम लोग राहुल का बयान दर्ज कर रहे हैं। हम लोग आखिरी कॉल डिटेल्स और एक-दूसरे को भेजे गये संदेशों की जांच भी कर रहे हैं।’’ पुलिस ने बताया कि हालांकि राहुल को हिरासत में नहीं लिया गया है, उसे गोरेगांव के सिद्धार्थ म्युनिसिपल अस्पताल में लाया गया जहां अभिनेत्री का पोस्टपार्टम किया जा रहा है। मृतक के माता-पिता भी शव को लेने के लिए जमशेदपुर से अस्पताल पहुंच गये हैं।

 

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया अभिनेत्री ने अपने घर में कल शाम करीब पांच बजे के आसपास कथित तौर पर खुदकुशी कर ली, जिसके बाद उसके दोस्त द्वारा उसे उपनगरीय अंधेरी के कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि फ्लैट से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया। पुलिस ने साथ ही बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह की जानकारी मिल सकेगी। खबरों के मुताबिक सिंह के साथ अपने रिश्ते को लेकर टीवी अभिनेत्री परेशान थी। व्हाट्सएप्प पर उनका अंतिम स्टेट्स संदेश था, ‘‘मरके भी मुंह ना तुझसे मोड़ना।’’ इसी बीच गुरमीत चौधरी, काम्या पंजाबी और कलर्स टीवी के प्रत्यूषा के सह-कलाकार गोरेगांव अस्पताल में देखे गये।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!