तिहाड़ में लगेगी टीवी, अन्य कैदियों के साथ ओलंपिक देख सकेंगे सुशील कुमार

By अंकित सिंह | Jul 22, 2021

सागर धनकड़ हत्याकांड के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद पहलवान सुशील कुमार को जेल प्रशासन की ओर से टीवी देखने की इजाजत दे दी गई है। इसके लिए जेल के कॉमन एरिया में एक टीवी लगाई जाएगी। यहां सुशील कुमार अन्य कैदियों के साथ ओलंपिक के मुकाबले देख सकते हैं। जानकारी के मुताबिक कॉमन एरिया में सुशील कुमार के लिए टीवी की अनुमति दी गई है। आपको बता दें कि टोक्यो ओलंपिक शुक्रवार से शुरू हे रहा है। इससे पहले ओलंपिक खेलों में दो बार पदक हासिल कर देश का नाम रौशन कर चुके पहलवान सुशील कुमार ने तिहाड़ जेल के अधिकारियों से टेलीविजन उपलब्ध कराने की मांग की है कि ताकि उसे कुश्ती से जुड़े मैचों के बारे में जानकारी मिल सके। यहां के छत्रसाल स्टेडियम में हुए झगड़े के मामले में कुमार तिहाड़ जेल में बंद है। जेल में बंद सुशील कुमार अपने लिए स्पेशल डाइट और फूड सप्लीमेंट की भी मांग कर चुके हैं। हालांकि उनकी याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने साफ तौर पर कहा था कि जेल में जो चीज भी जरूरी है वही चीजें मुहैया कराई जाएंगी। कुमार को मामले में सह आरोपी अजय कुमार के साथ 23 मई को दिल्ली के मुंडका इलाके से पकड़ा गया था। आरोप हैं कि कुमार और उसके सहयोगियों ने संपत्ति विवाद में चार और पांच मई की दरम्यानी रात में पहलवान सागर धनखड़ और उसके दो दोस्तों सोनू तथा अमित कुमार पर हमला किया था। धनखड़ की बाद में मौत हो गई थी। जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुमार ने टेलीविजन की मांग अपने वकील के माध्यम से की थी।

 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा