मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बायोपिक ‘द सेमिनेरियन’ पर बनेगी टीवी सीरीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 26, 2021

लॉस एंजिलिस। लेखक पैट्रिक पार की किताब ‘द सेमिनेरियन: मार्टिन लूथर किंग जूनियर कम्स ऑफ एज’ पर अब एक टीवी सीरीज बनने जा रही है। निर्देशक लॉरेंस ‘लॉ’ वाटफोर्ड की ‘डिवाइन राइट पिक्चर्स’ ने किताब के फिल्म, टेलीविजन और डिजिटल अधिकार खरीद लिए हैं। ‘डेडलाइन’ की खबर के अनुसार, जैक मैनिंग III और टिफनी एले बर्गेस के साथ अपनी ‘टायलर स्ट्रीट फिल्म्स’ साझेदारी के जरिए वॉटफोर्ड किताब पर एक टेलीविजन सीरीज बनाना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की जीत पर पटाखे फोड़ने वालों का डीएनए भारतीय नहीं हो सकता : अनिल विज

पार की यह किताब 2018 में प्रकाशित हुई थी, जिसमें मार्टिन लूथर किंग जूनियर के पेन्सिलवेनिया के ‘‘क्रोज़र थियोलॉजिकल सेमिनरी’ में छात्र जीवन और एक श्वेत महिला बेट्टी मोइट्ज के साथ उनके प्रेम संबंध को बयां किया गया है।

इसे भी पढ़ें: आरएसएस के अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की 28 अक्टूबर से कर्नाटक में बैठक

वॉटफोर्ड ने कहा, ‘‘ मैं हमेशा उन कहानियां की और अधिक आकर्षित होता हूं, जिनमें वास्तविकता से कुछ हटकर होता है। जब मैंने पहली बार डॉ. किंग और बेट्टी के संबंध के बारे में पढ़ा तो मुझे वह बेहद दिलचस्प लगा...’’ निर्देशक एवं लेखक ने कहा कि किंग की निजी जिंदगी पर सीरीज से लोग अपने नायक के जीवन से जुड़े विभिन्न पहलुओं को जान पाएंगे।

प्रमुख खबरें

Karnataka Congress Leadership Row: सीडब्ल्यूसी बैठक के लिए सिद्धरमैया की दिल्ली यात्रा पर टिकी निगाहें

Imran Khan की पार्टी PTI का दावा, प्रदर्शन से पहले एक हजार से अधिक समर्थकों को गिरफ्तार किया

Russia Ukraine War शुरू होने के बाद से रूस ने हथियारों और गोला-बारूद का उत्पादन 22 गुना बढ़ाया

CWC Meeting: कांग्रेस कार्य समिति की बैठक, MGNREGA पर होगी आगे की रणनीति तय