टीवीएस मोटर ने ईवी श्रेणी में अपना दबदबा बरकरार रखने का लक्ष्य रखा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2022

नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) जैसी सरकारी पहलों का लाभ उठाकर इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में लगातार अपना दबदबा बनाये रखने का लक्ष्य रखा है। टीवीएस की वित्त वर्ष 2021-22 के लिए वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन श्रेणी में अपने स्थान को बढ़ाने की मजबूत योजना है। दोपहिया वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा, सरकार की पीएलआई और फेम-दो पहल का कंपनी पूरी तरह से लाभ उठाएगी और रणनीतिक रूप से इस श्रेणी में एक निरंतर दबदबा रखेगी।

इसे भी पढ़ें: ओलंपिक पदक चूकने का मलाल विश्व कप में दूर करने उतरेगी भारतीय महिला हॉकी टीम

टीवीएस मोटर ने कहा इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग तेजी से बढ़ने वाला है और कंपनी के पास इस खंड के लिए मजबूत योजनाएं हैं। कंपनी ने कहा कि उसे नए उत्पाद पेश करने और आर्थिक गतिविधियों के एक बार फिर से गति पकड़ने के साथ बिक्री वृद्धि के मामले में उद्योग से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। गौरतलब है कि टीवीएस मोटर ने बीते वित्त वर्ष में दस हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री की थी।

प्रमुख खबरें

Sudan में आतंकी हमले में Bangladesh के छह शांति सैनिक मारे गए

Russia ने परिसंपत्तियों पर रोक लगाने के EU के निर्णय की आलोचना की

हम जवाबी कार्रवाई करेंगे: सीरिया में हमले में तीन अमेरिकियों के मारे जाने के बाद ट्रंप ने कहा

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं