टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, उद्योग के लिए BS-6 मानकों को अपनाना चुनौतीपूर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 21, 2019

नयी दिल्ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि भारत चरण चार (बीएस-चार) की जगह बीएस-छह को अमल में लाना वाहन उद्योग के लिए चुनौतीपूर्ण है और वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में इस कारण मांग में काफी अनिश्चितता की स्थिति रहने वाली है। टीवीएस मोटर कंपनी ने वित्त वर्ष 2018-19 के लिए अपनी वार्षिक रपट में कहा कि एक अप्रैल, 2020 से बीएस-4 की जगह पर बीएस-6 उत्सर्जन नियमों को अपनाने से उद्योग में उल्लेखनीय बदलाव देखने को मिलेंगे। 

इसे भी पढ़ें: होंडा कार्स अपने वाहनों के दाम 1.2% बढ़ाने पर कर रही है विचार

कंपनी ने साथ ही कहा कि 2019-20 की दूसरी तिमाही में उत्सर्जन नियमों में होने वाले बदलाव के कारण मांग में अनिश्चितता की स्थिति ज्यादा देखने को मिलेगी। ऐसे में उत्पाद से जुड़ी तैयारी, आपूर्ति श्रृंखला से संबंधित तैयारी और डीलरशिप की तैयारी अहम होगी। टीवीएस मोटर्स ने बाजार परिदृश्य के बारे में हितधारकों को सूचित करते हुए कहा कि साल के आखिर में तैयार भंडार की अधिक उपलब्धता, पिछले साल वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि के चलते उत्पादों की ऊंची कीमतें और अप्रैल, 2019 से लागू नए सुरक्षा नियमों के चलते साल की शुरुआत में उद्योग की वृद्धि प्रभावित हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: नोवार्टिस इंडिया ने संजय मुर्देश्वर को वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

कंपनी ने कहा कि 2019-20 के दौरान दोपहिया उद्योग की वृद्धि 6-8 प्रतिशत की बीच रहने की उम्मीद है। कंपनी ने देशभर में बारिश के असर के बारे में कहा कि अच्छी बारिश से घरेलू दोपहिया मांग में वृद्धि हो सकती है क्योंकि इसमें ग्रामीण बाजारों की हिस्सेदारी उल्लेखनीय होती है। 

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी