जामिया के आरसीए केन्द्र के 20 विद्यार्थियों ने उत्तीर्ण की सिविल सेवा परीक्षा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2021

  केन्द्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) में पढ़ने वाले 20 विद्यार्थियोंने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है।

 विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। वक्तव्य के मुताबिक चयनित विद्यार्थी इस साल जनवरी में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित मुख्य परीक्षा में शामिल हुए थे। इसके बाद वे अगस्त और सितंबर महीने में आयोजित साक्षात्कार में शामिल हुए।

 

इसे भी पढ़ें: जामिया नवंबर से पीएचडी शोधार्थियों के लिए खुल जाएगा

 

यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने उनके चयन का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और शिक्षकों के अलावा आरसीए के स्टाफ सदस्यों और जामिया के अन्य संकायों के बहुमूल्य योगदान को दिया।

जामिया में सेंटर फॉर कोचिंग एंड करियर प्लानिंग द्वारा संचालित आरसीए को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिलाओं और अल्पसंख्यक श्रेणी के छात्रों को मुफ्त कोचिंग और आवासीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए वित्त पोषित किया जाता है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास