किमको की ट्वेंटी टू मोटर्स के साथ साझेदारी, भारतीय बाजार में उतारेगी ई-वाहन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली ताईवान की कंपनी किमको के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से किमको की योजना भारतीय बाजार में प्रवेश करने की है। दोनों कंपनियां मिलकर देश में इलेक्ट्रिक वाहन पेश करेंगी। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इससे दोनों कंपनियों को देश में इलेक्ट्रिक वाहन के लिए अनुकूल वातावरण बनाने में मदद मिलेगी। साझेदारी के तहत किमको अपनी अत्याधुनिक तकनीक को देश में लाएगी और अपने इलेक्ट्रिक वाहन आयोनेक्स और आयोनेक्स कमर्शियल इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश करेगी।

इस साझेदारी के मौके पर ट्वेंटी टू मोटर्स के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रवीण खार्ब ने कहा कि ट्वेंटी टू मोटर्स की स्थापना का उद्देश्य ही देश में आवागमन के स्वरुप को बदलना है। हमारा मकसद अगली पीढ़ी को स्मार्ट वाहन उपलब्ध कराना है। दुनिया का भविष्य ई-वाहन हैं, और यह समय बहुत दूर नहीं, बल्कि निकट में ही है। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ग्राहकों को ना सिर्फ ई-वाहन उपलब्ध कराएगी बल्कि वह इसके लिए पर्याप्त बुनियादी ढांचा भी विकसित करेगी जिसमें चार्जिंग स्टेशन शामिल हैं। किमको के साथ साझेदारी इसी दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

प्रमुख खबरें

PM Modi पर चुनावी बैन की याचिका पर HC में आज होगी सुनवाई, छह साल रोक लगाने की मांग

Indian Tourism: संपूर्ण भारत दर्शन का देखते हैं सपना तो इस तरह बनाएं प्लान, खर्च हो सकते हैं इतने रुपए

MDH-Everest की मुश्किल अब अमेरिका में भी बढ़ी

Skin Care Tips: स्किन को फायदे की जगह नुकसान पहुंचा सकता है Vitamin C सीरम, जानिए इस्तेमाल का तरीका