By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2019
नयी दिल्ली। दिल्ली के सामाजिक न्याय मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने शुक्रवार को दावा किया कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है और विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी को ‘‘नुकसान’’ पहुंचाने के लिए उनके अकाउंट से ‘‘धार्मिक प्रतीक संबंधी ट्वीट’’ किए गए।
‘आप’ नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मैं इस संबंध में आगे कार्रवाई करूंगा। मैं हर धर्म का आदर करता हूं।’’ इससे पहले गौतम के ट्विटर अकाउंट से यह ट्वीट किया गया था, जो बाद में डिलीट कर दिया गया।