AAP नेता की विवादित टिप्पणी, बोले- राम और कृष्ण पूर्वज तो इतिहास में क्यों नहीं पढ़ाया जाता

rajendra-pal-gautam-controversial-statement-over-lord-ram-and-krishna

आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम ने विवादित ट्वीट करते हुए कहा कि राम और कृष्ण अगर पूर्वज है तो इतिहास मे पढ़ाया क्यूं नही जाता।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता राजेंद्र पाल गौतम ने भगवान राम और कृष्ण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राम और कृष्ण अगर पूर्वज है तो इतिहास मे पढ़ाया क्यूं नही जाता। उन्होंने यह सवाल योगगुरु बाबा रामदेव के एक ट्वीट के जवाब में पूछा।

इसे भी पढ़ें: रामदेव की पेरियार को दलित आतंकवादी वाली टिप्पणी का मुद्दा द्रुमक ने सदन में उठाया

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि अगर यह बात प्रमाणित है कि राम और कृष्ण तुम्हारे पूर्वज है तो इतिहास मे इनको पढ़ाया क्यूं नही जाता। पूर्वजों का कोई इतिहास होता है जबकि इनका कोई प्रमाणिक इतिहास नही है। यह पौराणिक कथाएं है,  ऐतिहासिक नहीं जबकि पेरियार जी का दृष्टिकोण प्रमाणिकता और तार्किकता के आधार पर था। ट्वीट के वायरल होने के बाद राजेंद्र पाल गौतम ने ट्वीट डिलीट कर दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़