राहुल के अकाउंट अनलॉक पर ट्विटर का स्टेटमेंट, पीड़ित परिवार की सहमति के बाद ही लॉक हटाया गया

By अभिनय आकाश | Aug 14, 2021

राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बीते दिनों लॉक कर दिया गया था। जिसके बाद से ही ये एक बड़ा मुद्दा बना हुआ था। राहुल गांधी इंस्टाग्राम के जरिये ही अपनी खिलाफत की आवाज को उठा रहे थे और मोदी सरकार को निशाने पर ले रहे थे। लेकिन आज राहुल गांधी का अकाउंट अनलॉक कर दिया गया है। राहुल का अकाउंट अनलॉक करने पर ट्विटर के बयान भी आ चुके हैं। ट्विटर की ओर से कहा गया कि राहुल गांधी ने ट्विटर के शिकायत विंग में अपली की थी और ट्विटर को पीड़ित परिवार का लेटर भी दिया। इस लेटर में तस्वीर दिखाने को लेकर परिवार की सहमति की बात कही गई। परिवार की सहमति के बाद ट्विटर ने राहुल गांधी के अकाउंट का लॉक हटा दिया। 

अकाउंट अनलॉक पर ट्विटर का स्टेटमेंट 

राहुल गांधी के अकाउंट अनलॉक करने को लेकर ट्विटर ने बयान जारी किया है। ट्विटर ने शिकायत विंग में अपील करते हुए पीड़ित परिवार का लेटर दिया। परिवार की सहमति के बाद ही अकाउंट से लॉक हटाया गया। 

इसे भी पढ़ें: सिब्बल की दावत बढ़ा देगी कांग्रेस की टेंशन, जी-23 के नेताओं ने दिखाना शुरू किया अपना दम

कल ही किया गया ट्विटर इंडिया एमडी का ट्रांसफर 

ट्विटर ने कल ही अपने इंडिया हेड संदीप माहेश्वरी को हटाया था। अब वह अमेरिका में कंपनी का काम-काज देखेंगे। उन्हें सैन फ्रांसिस्को में वरिष्ठ निदेशक के पद पर नियुक्ति दी गई है। 

एनसीपीसीआर की शिकायत के बाद कार्रवाई

पिछले दिनों राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने ट्विटर को पत्र लिखकर कहा था कि दुष्कर्म की पीड़िता के माता-पिता की पहचान उजागर करने को लेकर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके बाद ट्विटर ने अकाउंट को बंद किया।   

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग