सिब्बल की दावत बढ़ा देगी कांग्रेस की टेंशन, जी-23 के नेताओं ने दिखाना शुरू किया अपना दम

Sibal
अंकित सिंह । Aug 14 2021 2:23PM

माना जाता है कि यह नेता वह है जो फिलहाल गांधी परिवार से खफा-खफा से हैं। इन नेताओं के ग्रुप को जी-23 का नाम दिया गया है। जी-23 उन नेताओं का समूह है जो पिछले साल पत्र लिखकर सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की मांग की थी। साथ ही साथ कई बड़े बदलाव की भी बात कही थी।

देश की सबसे पुरानी पार्टी और विपक्ष की भूमिका निभा रही कांग्रेस खुद को सत्तापक्ष को घेरने की कोशिश में लगातार दिख रही है। लेकिन उसके लिए भी परिस्थितियां हाल फिलहाल के दिनों में सही नहीं चल रही। अध्यक्ष पद से राहुल गांधी द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद सोनिया गांधी फिलहाल अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर पार्टी की कमान संभाल रही हैं। हालांकि समय-समय पर पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं के द्वारा पूर्णकालिक अध्यक्ष की मांग की जाती है। उन दिग्गज नेताओं का यह भी दावा रहता है संवैधानिक प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद का चुनाव हो। माना जाता है कि यह नेता वह है जो फिलहाल गांधी परिवार से खफा-खफा से हैं। इन नेताओं के ग्रुप को जी-23 का नाम दिया गया है। जी-23 उन नेताओं का समूह है जो पिछले साल पत्र लिखकर सोनिया गांधी से अध्यक्ष पद के चुनाव कराने की मांग की थी। साथ ही साथ कई बड़े बदलाव की भी बात कही थी।

इसे भी पढ़ें: सत्ता के लिए लालायित थे कांग्रेस नेता इसलिए भारत को खंडित होने से नहीं बचा पाये थे

माना जा रहा है कि सबसे जी-23 के नेता फिलहाल गांधी परिवार के गुड बुक से दूर होते जा रहे हैं। गांधी परिवार और इन नेताओं के बीच दूरियां भी दिख रही हैं। दूसरी ओर अपने जन्मदिन पर कपिल सिब्बल ने कई बड़े नेताओं को दावत देखकर गांधी परिवार और कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी। कपिल सिब्बल का दावत देना इसलिए चर्चा का विषय बन गया क्योंकि इसमें गांधी परिवार का कोई शामिल नहीं था। कपिल सिब्बल उन जी-23 नेताओं में से एक है जो गांधी परिवार पर लगातार कांग्रेस को लेकर दबाव बना रहा है। कपिल सिब्बल ने बड़े-बड़े नेताओं को बुलाकर गांधी परिवार के सामने एक लकीर खींच दी।

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का बंद हुआ ट्विटर अकाउंट फिर खुला

विश्लेषक बता रहे हैं कि कपिल सिब्बल की यह दाव राहुल गांधी के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। विपक्षी एकजुटता को लेकर की जा रही कवायद के सामने जी-23 के दिग्गज नेता ने एक बड़ी लकीर खींच दी है। यह भी माना जा रहा है कि फिलहाल जी-23 के नेता चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं। हालांकि हाल में ही हमने देखा था कि जी-23 के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद और राहुल गांधी कश्मीर में एक मंच पर एक साथ नजर आए थे। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जी-23 के नेता एक दूसरे से मुलाकात का सिलसिला बढ़ा सकते हैं। लेकिन यह मुलाकात या संपर्क छोटे-छोटे समूहों या फिर वन-टू-वन होगी।

इसे भी पढ़ें: खुद को कभी तृणमूल तो कभी भाजपा का बता रहे मुकुल रॉय, भ्रम में जनता पर विश्लेषकों का दावा कुछ और

कपिल सिब्बल के दावत में कई और नेता शामिल नहीं हुए थे। हालांकि उन तमाम नेताओं के साथ कपिल सिब्बल के संबंध बने हुए हैं। वह उनसे लगातार संपर्क में है और आने वाले दिनों में मुलाकात का भी प्लान है। माना जा रहा है कि यह ग्रुप आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति तय करने में लगा है। लेकिन इसका अहम एजेंडा 2024 का चुनाव रहने वाला है। सवाल यह है कि आखिर कपिल सिब्बल ने अपने जन्मदिन पर ऐसा क्यों किया? इसके पीछे जानकार कुछ अलग क्रोनोलॉजी बता रहे हैं। राहुल गांधी ने 10 अगस्त 2019 को इस्तीफा दिया था। उसके बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष चुनी गई थीं। अगस्त के पहले हफ्ते में ही 2020 में जी- 23 के नेता कांग्रेस लीडरशिप से  पूर्णकालिक अध्यक्ष मसले को लेकर सवाल उठाते हुए चिट्ठी लिखी थी। इस घटना के 1 साल हो चुके हैं और इसे याद दिलाने के लिए एक बार फिर से 10 अगस्त से ठीक 1 दिन पहले जी- 23 का अहम चेहरा माने जाने वाले कपिल सिब्बल ने दावत दे दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़