By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 26, 2025
राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने लाल किला के निकट चलती कार में हुए विस्फोट मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया।
आरोपी शोएब और आमिर राशिद अली को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना की अदालत में पेश किया गया। एनआईए द्वारा दोनों आरोपियों को उसकी हिरासत में देने का अनुरोध किये जाने की संभावना है। लाल किला के निकट 10 नवंबर को हुए विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे।