जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी, सेना के 2 जवान शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2018

जम्मू। जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की भारी गोलीबारी और मोर्टार हमले में दो जवान शहीद हो गये हैं। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘पाकिस्तानी सेना ने कल शाम नियंत्रण रेखा से लगे सुन्दरबनी सेक्टर में सवा पांच बजे स्वचालित हथियारों और मोर्टार से बिना उकसावे के अंधाधुंध गोलीबारी की और मोर्टार दागे।’ उन्होंने बताया कि भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी में राइफलमैन विनोद सिंह और राइफलमैन जाकी शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गये और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।

सिंह (24) जम्मू कश्मीर में अखनूर जिले के दानापुर गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनके पिता अजीत सिंह हैं। शर्मा (30) जम्मू में हीरानगर जिले के सांहैल गांव के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी रजनी देवी हैं। रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘राइफलमैन विनोद सिंह और राइफलमैन जाकी शर्मा बहादुर और ईमानदार सिपाही थे। राष्ट्र सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा।’

प्रमुख खबरें

Kiren Rijiju ने पड़ोसी देश के जरिए कांग्रेस को लिया आड़े हाथ, कहा- चीन और पाकिस्तान के सुर एक समान

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया