वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने के आरोप में दो गिरफ्तार, ‘शराब पीकर मजा लेने के लिये की थी हरकत’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2023

ओडिशा में राउरकेला-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस परकथित रूप से पत्थर फेंकने को लेकर मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पूर्व तटीय रेलवे ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि ओडिशा में भुवनेश्वर-संबलपुर लाइन के ढेंकानाल-आंगुल खंड पर मेरामंडली और बुढापंक स्टेशनों के बीच रविवार को इन दोनों ने इस अर्ध ‘हाई स्पीड’ ट्रेन पर कथित रूप से पत्थर फेंके थे।  उस हमले में ‘एक्जक्यूटिव क्लास’ डिब्बे का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया था और यात्रियों में दहशत फैल गयी थी। लेकिन कोई घायल नहीं हुआ था।

पूर्व तटीय रेलवे ने एक बयान में बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने पथराव करने वालों की तलाश शुरू की और तलाशी के दौरान आरपीएफ ने उस स्थान से दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया जहां यह घटना घटी थी।

उसने कहा, ‘‘ इस सुनसान जगह पर रेलवे मार्ग के इतने करीब आने की वजह के बारे में जब दोनों से पूछा गया तो उन्होंने कबूल कर लिया कि शराब पीने के बाद वे मजे के लिए वहां आये थे और उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके थे। उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।’’उसने कहा कि गुनाह कबूल करने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री