महोबा में अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार सवार दो भाइयों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 16, 2025

महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से कार सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

महोबा नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया कि शुक्रवार को खन्ना थाना क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार एक अज्ञात ट्रक की टक्कर से ‘ऑल्टो’ कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जिनकी पहचान बांदा जिले के अतर्रा कस्बा निवासी हिन्दू इंटर कॉलेज के शिक्षक संतोष द्विवेदी के बेटों- आशुतोष द्विवेदी (32) और उत्कर्ष (26) के रूप में हुई।

उन्होंने मृतकों के परिजनों के हवाले से बताया कि आशुतोष दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी कर रहा था, जबकि उत्कर्ष दिल्ली के शासकीय विद्यालय में शिक्षक था। सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा हादसे के बाद फरार हुए ट्रक लेकर फरार हुए उसके चालक की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील