सूरत में पेट्रोल पंप पर जलता पटाखा फेंकने के आरोप में दो किशोर पकड़े गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2021

सूरत|  गुजरात के सूरत स्थित एक पेट्रोल पंप के ईंधन डिस्पेंसर पर पटाखा फेंकने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को दो किशोरों को हिरासत में लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उमरा पुलिस थाने के निरीक्षक डी के पटेल ने बताया कि किशोरों में से एक नाबालिग है, जबकि दूसरे आरोपी की पहचान सूरत के महिधरपुरा इलाके के निवासी मोहम्मद इरफान कुरैशी (18) के रूप में की गई है।

इसे भी पढ़ें: राष्ट्रपति कोविंद ने गुजरात में गरीबों के लिये आवासीय योजना का उद्घाटन किया

 

बताया गया कि कथित घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम को हुई, जब दोनों स्कूटर सवार वेसु-यूनिवर्सिटी रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर ईंधन भराने के लिए आये थे।

वीडियो में, दोनों दोपहिया वाहन में ईंधन भराते दिखे, बाद में दोपहिया पर पीछे बैठा सवार वहां से बाहर निकलते समय ईंधन डिस्पेंसर पर एक जला हुआ पटाखा फेंकता है।

बताया गया कि एक सतर्क कर्मी ने पटाखे को फटने से पहले उसे पैर से वहां से दूर कर दिया जिससे एक दुर्घटना टल गई। अधिकारी ने बताया कि पेट्रोल पंप प्रबंधक ने मंगलवार को उमरा पुलिस थाने में एक शिकायत की और भारतीय दंड सहिता की धारा 285, 286 और 336 के तहत एक मामला दर्ज किया गया।

पटेल ने कहा, ‘‘चूंकि सीसीटीवी फुटेज में स्कूटर की नंबर प्लेट आ गई थी इसलिए हम किशोरों का पता लगाने और उन्हें हिरासत में लेने में सफल रहे। ​​उनमें से एक नाबालिग है। वह कुरैशी था जो पीछे बैठा था और उसने पटाखा फेंका।’’ अधिकारी ने कहा कि किशोरों ने कबूल किया है कि उन्होंने ऐसा मनोरंजन के लिए किया और इस कृत्य के पीछे कोई अन्य गंभीर मकसद नहीं था।

प्रमुख खबरें

No More Twitter.com: एलन मस्क ने आखिरकार वेबसाइट के लिए X.com डोमेन में परिवर्तन किया

नगर विकास मंत्री AK Sharma ने Lucknow की चटोरी गली में Rajnath Singh के समर्थन में किया जनसंपर्क

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत

Bihar Araria Crime | पुलिस लॉकअप में जीजा-साली ने लगाई फांसी, अररिया के ताराबाड़ी थाने में गांव वालों ने लगाई आग