अपने सगे भाई-भाभी सहित दो बच्चों को जलाया जिंदा , खुद फांसी पर झूला

By दिनेश शुक्ल | Nov 28, 2020

अनूपपुर। मध्य प्रदेश में अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम धनगवां में युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते गुरूवार रात करीब  1 बजेे के बाद अपने सगे भाई-भाभी और दो बच्चों को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया और उसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर झूलकर खुदकुशी कर ली। 

 

इसे भी पढ़ें: इंदौर में दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो चालक की मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

पुलिस ने घटना के विषय में बताया गया कि आरोपी मृतक दीपक विश्वकर्मा का अपने भाई से विवाद था। वह आए दिन इस झगड़े से वह मानसिक रूप से काफी परेशान रहता था।वही बुधवार-गुरूवार की बीती रात जब भाई- भाभी, भतीजी और भतीजा सब सो रहे थे उसी दौरान उसने सब को आग के हवाले कर दिया। मृतकों में 35 वर्षीय भाई ओंकार विश्वकर्मा, भाभी कस्तूरिया विश्वकर्मा तथा 17 बर्षीय भतीजी की मौके में मृत्यु हो गई। जबकि 05 साल का भतीजे को गंभीर हालत में अनूपपुर जिला अस्पताल भेजा गया जहाँ से उसे शहडोल रेफर कर दिया गया है। बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।  

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त