गाजीपुर में दो चचेरी बहनों ने गंगा नदी में पुल से छलांग लगाई, एक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 02, 2025

गाजीपुर जिले के सैदपुर कस्बा को चंदौली जिला से जोड़ने वाले गंगा नदी पर बने पुल से दो चचेरी बहनों ने शुक्रवार को छलांग लगा दी, जिससे एक की मौत हो गयी जबकि दूसरे को बचा लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस और मछुआरों के सहयोग से चंचल यादव (18) को जिंदा बचा लिया गया, जबकि सोनी यादव (18) की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को 11 बजे दिन में सैदपुर थाना को सूचना मिली कि दो लड़कियों ने पक्का पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी है।

पुलिस तत्काल मछुआरों को लेकर नदी किनारे पहुंच गयी। मछुआरे नदी में कूद गए और चंचल यादव पानी से निकाली गई तो उसकी सांसें चल रही थीं। मौके पर मौजूद उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय तत्काल उसे गोद में उठाकर सरकारी अस्पताल की ओर भागे, जहां चिकित्सकों ने उसे बचा लिया।

सोनी यादव को भी बरामद करके अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। दोनों लड़कियां गांव मोलनापुर, थाना चहनिया, जिला चंदौली के निवासी सुरेश यादव और रमेश यादव की पुत्री हैं।

सैदपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) योगेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की सूचना चंदौली जिले की चहनिया पुलिस को दे दी गयी है।

प्रमुख खबरें

Digvijay Singh के विचारों का Shashi Tharoor ने किया समर्थन, कहा- संगठन को मजबूत किया जाना चाहिए

Manipur में हथियार और गोला-बारूद जब्त, दो लोग गिरफ्तार

फरहान अख्तर की 120 बहादुर का इंतजार खत्म! इस OTT प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी फिल्म, जानें रिलीज की तारीख

Palghar में 6.39 लाख रुपये का प्रतिबंधित गुटखा जब्त; दुकानदार गिरफ्तार