दस लाख रुपये के कालेधन सहित दो हिरासत में

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2016

नोएडा। पांच सौ और एक हजार के दस लाख रुपये मूल्य के अमान्य नोटों को गैर कानूनी तरीके से बैंक से बदलने आये दो लोगों को पुलिस ने एक सूचना के आधार पर हिरासत में लिया है। थाना बिसरख पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया है। आयकर विभाग के अधिकारी थाना पहुंचकर हिरासत में लिये गये दोनों लोगों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस उपाधीक्षक गेट्रर नोएडा राकेश ने बताया कि थाना बिसरख पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि बिसरख में स्थित इलाहाबाद बैंक में दो लोग एक कार में 10 लाख रूपए के पांच सौ और एक हजार के नोट गैर कानूनी तरीके से बदलवाने आये हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मारकर नोट बदलवाने आये प्रॉपर्टी डीलर दीपक व ध्रुव को हिरासत में ले लिया। 

उन्होंने बताया कि इनके पास से दस लाख रूपए के पुराने नोट बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये। सीओ ने बताया कि इस मामले की जानकारी नोएडा आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त संजीव यादव को दी गयी जिन्होंने आयकर विभाग की एक टीम को बिसरख भेजा है। सीओ ने बताया कि जांच के बाद अगर पाया जाता है कि बरामद दस लाख रूपए कालाधन हैं तो रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार्यवाही आयकर विभाग द्वारा की जायेगी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!