दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में सहायक विकास अधिकारी सहित दो की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2020

बांदा। जिले के भवई गांव के नजदीक दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) सहित दो लोगों की मौत हो गयी। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गिरीन्द्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, बुधवार की शाम करीब छह बजे सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) राजबहादुर कुशवाहा (39) विकास खण्ड कार्यालय नरैनी से सरकारी काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर सवार होकर अतर्रा कस्बा स्थित अपने आवास जा रहे थे, तभी भवई गांव के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल को विपरीत दिशा से आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। 

इसे भी पढ़ें: सपा के वरिष्ठ नेता घूरा राम का कोरोना संक्रमण से निधन, सांस लेने में दिक्कत के बाद कराया गया था भर्ती

एसएचओ ने बताया, इस हादसे में एडीओ कुशवाहा और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार पड़मई गांव के ललक सिंह (35) और उसका भतीजा रावेन्द्र (22) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एडीओ कुशवाहा और ललक सिंह की कुछ ही देर बाद मौत हो गयी है। जबकि रावेन्द्र का इलाज अभी चल रहा है। हादसे में जान गंवाने वाले दो व्यक्तियों ने हेलमेट नहीं लगाए थे। उन्होंने बताया, शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।


प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग