Hardoi में ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से किशोरी समेत दो श्रद्धालुओं की मौत, 25 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2024

हरदोई जिले के बेनीगंज कोतवाली इलाके में सीतापुर मार्ग पर एक ट्रैक्टर ट्राली के खाई में पलटने से एक किशोरी समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गयी और 25 लोग घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार को यह हादसा बेनीगंज थाना क्षेत्र के शुक्लपुर गांव के पास तब हुआ जब एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होकर सभी श्रद्धालु वापस अपने घर आ रहे थे।

सूत्रों के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के बिराजीखेड़ा में गाय को बचाने के क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया है और खाई में जा गिरा। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों मौत हो गई जबकि 25 लोग घायल हुए है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकरी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी व सीएमओ डॉक्टर रोहतास कुमार मेडिकल कॉलेज पहुंचे।

प्रमुख खबरें

हां, हमें विश्वास है : हरमनप्रीत सिंह का बड़ा दावा, भारत जीतेगा ओलंपिक गोल्ड!

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान