महाराष्ट्र में समुद्र तट के निकट नौका पलटने से दो मछुआरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2024

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग तट के निकट अरब सागर में शुक्रवार देर रात एक नौका पलटने से दो मछुआरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सिंधुदुर्ग के निवाती समुद्र तट के पास शुक्रवार देर रात करीब दो बजे हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘ नौका पर कुल 14 मछुआरे सवार थे और वे मछली पकड़ने गए थे, तभी उनकी नाव पलट गई। दो मछुआरे डूब गए जबकि 12 अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।’’

मृतक मछुआरों की पहचान रघुनाथ धर्मजी येराजी (49) और आनंद पुंडलिक पराडकर (52) के रूप में हुई है। ये मछुआरे सिंधुदुर्ग जिले के वेंगुर्ला तालुका से थे। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में निवाती पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद