हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत, एक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2024

इंदौर। इंदौर में बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो लोगों की बुधवार देर रात मौत हो गई, जबकि एक छात्र करंट का झटका लगने से मामूली तौर पर घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) विनोद कुमार मीना ने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र की सिलिकॉन सिटी में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर दिव्यांश कानूनगो (21) और नीरज पटेल (26) की मौत हो गई, जबकि मनन (21) घायल हो गया। उन्होंने बताया कि तीनों दोस्त एक बहुमंजिला इमारत में किराये के घर में रात के वक्त भोजन की पार्टी कर रहे थे। 


राऊ पुलिस थाने के प्रभारी राजपाल सिंह राठौर के मुताबिक कानूनगो और पटेल की मौत बहुमंजिला इमारत की उस बालकनी में खड़े रहने के दौरान हुई जिसके सामने से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। उन्होंने बताया, ‘‘घटना के वक्त मनन घर के भीतर रोटियां बना रहा था। जब मनन ने कानूनगो और पटेल को हाईटेंशन लाइन से चिपके देखा, तो उसने लकड़ी की मदद से दोनों को वहां से हटाने की कोशिश की। इस दौरान मनन को भी बिजली का झटका लगा और वह मामूली तौर पर घायल हो गया।’’ थाना प्रभारी ने बताया कि कानूनगो और पटेल के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और घटना की विस्तृत जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पश्चिम बंगाल में बनने जा रही है बाबरी मस्जिद! ममता बनर्जी के राज्य में होने वाला है बड़ा कांड, भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind