मुंबई जा रहे दो अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को त्रिपुरा में गिरफ्तार किया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 18, 2025

त्रिपुरा के अगरतला रेलवे स्टेशन से दो अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अगरतला राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के प्रभारी अधिकारी आपस दास ने बताया कि बांग्लादेश के बरिसाल जिले की निवासी नादिया अख्तर (19) और रूपाली अख्तर (38) को बृहस्पतिवार को उस समय पकड़ा गया जब वे कोलकाता जाने वाली रेल गाड़ी में सवार होने जा रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘‘खुफिया सूचना के आधार पर जीआरपी, जिला पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने संयुक्त अभियान में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।’’ दास ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे दो दिन पहले बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में दाखिल हुए थे और उनकी योजना कोलकाता के रास्ते मुंबई जाने की थी।’’

दास ने कहा कि भारत में प्रवेश करने में उनकी मदद करने वालों की पहचान के लिए जांच चल रही है। उन्होंने कहा, ‘‘मामले में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

National Herald Case: सोनिया-राहुल समेत कई लोगों को राहत, ED की चार्जशीट पर कोर्ट का संज्ञान लेने से इनकार

भारत के लिए नेपाल ने पलट दिया पूरा नियम, नोट बैन पर सरकार का बड़ा फैसला

Jordan किंग से मिलकर मोदी ने किया ऐसा ऐलान, झूम उठे 140 करोड़ भारतीय

Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!