America में अवैध रूप से रह रहे दो भारतीय कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 09, 2026

अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे दो भारतीयों को संघीय अधिकारियों ने एक ट्रक के जरिए 300 पाउंड से अधिक कोकीन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार गुरप्रीत सिंह (25) और जसवीर सिंह (30) को चार जनवरी को इंडियाना के पुटनम काउंटी में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में स्थानीय अधिकारियों ने गिरफ्तार किया।

अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) ने इस सप्ताह बताया कि अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

एजेंसी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों ने अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था और उन्हें पुटनम काउंटी में एक ट्रक से 300 पाउंड से अधिक कोकीन की तस्करी करते हुए पकड़ा गया। डीएचएस के अनुसार, दोनों के पास कैलिफोर्निया राज्य द्वारा जारी वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस थे।

एजेंसी ने अपने बयान में कहा, “300 पाउंड से अधिक कोकीन जब्त की गई है। कोकीन की मात्र 1.2 ग्राम खुराक ही घातक होती है, ऐसे में यह मात्रा 1,13,000 से अधिक अमेरिकियों की जान ले सकती थी।”

डीएचएस ने बताया कि गुरप्रीत सिंह ने 11 मार्च 2023 को एरिजोना के ल्यूकविल के पास अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था और बाइडन प्रशासन के तहत उसे देश में रहने की अनुमति दे दी गई थी। उसने कानून प्रवर्तन एजेंसियों के समक्ष स्वीकार किया कि वह भारतीय नागरिक है और अमेरिका में अवैध रूप से रह रहा है।

वहीं, जसवीर सिंह ने 21 मार्च 2017 को कैलिफोर्निया के ओटाय मेसा के पास अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश किया था। उसे पिछले वर्ष पांच दिसंबर को कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डिनो में चोरी की संपत्ति प्राप्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

आईसीई ने उस समय गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, लेकिन उसे लागू नहीं किया गया और उसे रिहा कर दिया गया। डीएचएस ने इसके लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम की नीतियों की आलोचना की।

डीएचएस की सहायक सचिव ट्रिशिया मैकलॉफलिन ने कहा, “न्यूसम की लापरवाह नीतियों के कारण इन दो आपराधिक अवैध प्रवासियों को कैलिफोर्निया राज्य द्वारा वाणिज्यिक ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए और वे एक ट्रक में भारी मात्रा में 300 पाउंड कोकीन की तस्करी करते हुए पकड़े गए।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में फिर हिंदू निशाने पर, Joy Mahapatro की हत्या के बाद बढ़ा खौफ, परिवार का दावा- सुनियोजित साजिश

Mamata Banerjee का चुनाव आयोग पर सीधा प्रहार, बोलीं- CEC Gyanesh Kumar तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने SIR समीक्षा के दौरान कांग्रेस और TMC पर किया करारा प्रहार

World Book Fair: युवा लेखकों को मिली खास सलाह, Social Media पर लिखने से पहले खूब करें अध्ययन