छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में दो जवान घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2016

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में नक्सलियों ने हेलीपेड की सुरक्षा में लगे जवानों पर हमला कर दिया जिससे दो जवान घायल हो गए हैं। बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक केएल ध्रुव ने आज दूरभाष पर बताया कि जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी की। इस हमले में दो जवान बाबूराम मरकाम और दिनेश ओगरे घायल हो गए हैं।

 

ध्रुव ने बताया कि छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और जिला बल के जवान आज पामेड़ में हेलीपेड की सुरक्षा में तैनात थे। जब जवान वहां पहरा दे रहे थे तब नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। इस घटना में दो जवान घायल हो गए। वहीं जवानों ने जब जवाबी कार्रवाई की तब नक्सली वहां से भाग गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल को हमलावर नक्सलियों की खोज में रवाना किया गया है।

प्रमुख खबरें

मुखर्जी, उपाध्याय और अटल के दृष्टिकोण को आगे बढ़ा रहे प्रधानमंत्री मोदी : Yogi Adityanath

अमेरिकी रिपोर्ट पर ड्रैगन का गुस्सा: चीन ने भारत-पाक सहयोग पर पेंटागन के दावों को अफवाह बताया

Gujarat Government ने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन पर नीतियां जारी कीं

Punjab के मलेरकोटला में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या की