चीन की एक फैक्ट्री में हुए धमाके में दो की मौत, 24 घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2018

बीजिंग। चीन के पूर्वोत्तर जिलिंग प्रांत में एक फैक्ट्री में विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। स्थानीय सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक सरकारी दैनिक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यह धमाका दोंगफेंग काउंटी के एक गांव में स्थित तियांगचेंग मशीनरी कंपनी में शुक्रवार को हुआ। इस धमाके में कम से कम 41 इमारतों के भी क्षतिग्रस्त होने की रिपोर्ट हैं। स्थानीय सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य घायल हो गए। एक अन्य दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि धमाके से भीषण आग भी लग गई। राहत कार्य चल रहा है तथा मामले की जांच की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह घटना आतंकवाद से जुड़ी नहीं है।

 

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA