मणिपुर में दो उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2025

मणिपुर के इंफाल घाटी जिलों में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक सक्रिय सदस्य को बुधवार को इंफाल पश्चिम जिले के फयेंग गांव से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उग्रवादी की पहचान 32 वर्षीय अंगोम अजॉय मेइती के रूप में हुई है और उसके पास से बुलेटप्रूफ जैकेट, हेलमेट, दूरबीन और अन्य सामान जब्त किया गया है।

इंफाल पूर्व जिले के लाईहारोबाम लीराक इलाके से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (लालुम्बा) के एक उग्रवादी को पकड़ा गया, जिसकी पहचान वाहेंगबाम रामानंद सिंह (50) के रूप में हुई है।

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से नौ एमएम की एक पिस्तौल, एक मैगजीन और छह कारतूस तथा दो .32 पिस्तौल, मैगजीन और आठ कारतूस जब्त किए गए। इस बीच अधिकारी ने बताया कि बुधवार को चुराचांदपुर जिले के सैदान गांव में तलाशी अभियान के दौरान एक मैगजीन, एक .303 राइफल, नौ एमएम की एक पिस्तौल औा अन्य सामग्री जब्त की गई है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!