मुजफ्फरनगर में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2025

मुजफ्फरनगर जिले की पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान विशाल और विशेष के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक (नगर) सत्य नारायण प्रजापत ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात को वाहनों की जांच के दौरान जब दोनों को रोका गया तो उन्होंने पुलिस पर गोलीबारी कर दी।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में विशाल और विशेष को पैरों में गोली लग गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रजापत ने बताया कि दोनों आरोपी 22 अप्रैल को जिले के बहेड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के रोहाना रोड पर एक ग्रामीण से दो लाख रुपये लूटने की वारदात में संलिप्त थे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों से लूटी गयी रकम, एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल और अपराध में प्रयुक्त दो पिस्तौल बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने लूट की वारदात कबूल की है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता