दक्षिण दिल्ली में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2025

दक्षिणी दिल्ली के शेख सराय इलाके में बुधवार देर रात पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोनों बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे और पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने कथित तौर पर गोलियां चला दीं जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की।

अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कई गोलियां चलीं। उन्होंने बताया कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सेंसेक्स-निफ्टी में मामूली उतार-चढ़ाव, IT कंपनियों में बिकवाली का दौर, बाज़ार की अगली चाल पर निवेशकों की नज़र

Vijay Hazare Trophy: विराट-रोहित की वापसी, पर फैंस लाइव मैच से वंचित, बिना दर्शकों के होगा खेल

भारत की महिला टीम का दबदबा बरकरार, श्रीलंका को दूसरे टी20 में भी आसानी से हराया

अरावली में कोई माइनिंग लीज नहीं दी जाएगी, विवाद के बीच केंद्र का स्पष्टीकरण, संरक्षित क्षेत्र का किया जाएगा विस्तार