आंध्र प्रदेश में 5,429 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित, अबतक 2,968 मरीज हो चुके हैं ठीक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 182 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को बढ़कर 5,429 हो गई। संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी के साथ ही राज्य में संक्रमणमुक्त होने की घटती दर भी चिंता का कारण बनी हुई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, दो जून तक राज्य में संक्रमणमुक्त होने की दर 63.49 थी जो 11 जून को घटकर 53.67 हो गई है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के नए मामलों की संख्या में 1.06 प्रतिशत की वृ्द्धि हुई है। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, पिछले 24 घंटों में आए 9996 नए मामले, 357 लोगों ने गंवाई जान 

संक्रमण के कुल मामलों में 4,261 स्थानीय लोग, अन्य राज्यों से आए 971 लोग और विदेश से वापस आए 197 लोग शामिल हैं। बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 99 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कोविड-19 के कुल 2,968 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 2,381 मरीजों का उपचार चल रहा है।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज