देश में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जारी, पिछले 24 घंटों में आए 9996 नए मामले, 357 लोगों ने गंवाई जान

corona

संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 महाराष्ट्र में, 79 दिल्ली में, 34 गुजरात में, 20 उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, सात-सात मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, तीन-तीन मरीजों की मौत जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई।

नयी दिल्ली। देश में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 9,996 मामले सामने आए तथा 357 लोगों की मौत हुई। इसके साथ बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक संक्रमण के कुल 2,86,579 मामले हो गए तथा कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा से यह जानकारी मिली। यह लगातार सातवां दिन है जब देश में 9,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में मृतक संख्या भी पहली बार 300 के पार पहुंची है। डेटा के मुताबिक लगातार दूसरे दिन ऐसा हुआ है जब स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या से अधिक है। डेटा के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक देश में संक्रमण के कुल मामलों में 1,37,448 संक्रमितों का इलाज चल रहा है जबकि 1,41,028 लोग उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं तथा एक मरीज देश से बाहर चला गया। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘इस तरह, अब तक 49.21 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ कुल संक्रमितों में विदेशी मरीज भी शामिल हैं। जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित पांचवां देश है। उससे अधिक मामले अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन में हैं। संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार सुबह तक 357 लोगों की मौत हुई है जिनमें 149 महाराष्ट्र में, 79 दिल्ली में, 34 गुजरात में, 20 उत्तर प्रदेश में, 19 तमिलनाडु में, 17 पश्चिम बंगाल में, आठ तेलंगाना में, सात-सात मध्य प्रदेश और हरियाणा में, चार राजस्थान में, तीन-तीन मरीजों की मौत जम्मू-कश्मीर और कर्नाटक में, दो-दो की केरल और उत्तराखंड में, एक-एक मरीज मरीज की मौत आंध्र प्रदेश, बिहार तथा हिमाचल प्रदेश में हुई। देश में अब तक कुल 8,102 संक्रमितों की मौत हुई है जिनमें सर्वाधिक 3,438 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 1,347 लोगों की मौत गुजरात में, 984 लोगों की मौत दिल्ली में, 427 लोगों की मौत मध्य प्रदेश में, 432 लोगों की मौत पश्चिम बंगाल में, 326 की मौत तमिलनाडु में, 321 की मौत उत्तर प्रदेश में, 259 की मौत राजस्थान में और 156 लोगों की मौत तेलंगाना में हुई। मंत्रालय के डेटा के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 78 संक्रमितों की मौत हुई, कर्नाटक में 69 की, पंजाब में 55 की, जम्मू-कश्मीर में 51 की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई। हरियाणा में 52 लोगों की मौत, बिहार में 33 की, केरल में 18 की, उत्तराखंड में 15 की, नौ लोगों की मौत ओडिशा में तथा आठ मरीजों की मौत झारखंड में हुई। कोरोना वायरस के कारण छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में छह-छह लोगों की मौत हुई, चंडीगढ़ में पांच लोगों की, असम में चार लोगों की, मेघालय, त्रिपुरा तथा लद्दाख में एक-एक व्यक्ति की मौत कोविड-19 के कारण हुई। 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के आरोप पर बीजेपी का पलटवार, कहा-विधायकों को प्रलोभन दिए जाने की बात करें साबित

मंत्रालय की वेबसाइट पर कहा गया कि संक्रमण के कारण मौत के 70 फीसदी से अधिक मामलों में मरीज अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह अपडेट किए गए डेटा के मुताबिक संक्रमण के सर्वाधिक 94,041 मामले महाराष्ट्र में है। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 36,841 मामले, दिल्ली में 32,810 मामले, गुजरात में 21,521 मामले, उत्तर प्रदेश में 11,610 मामले, राजस्थान में 11,600 मामले और मध्य प्रदेश में 10,049 मामले हैं। पश्चिम बंगाल में संक्रमितों की संख्या 9,328, कर्नाटक में 6,041, बिहार में 5,710, हरियाणा में 5,579, आंध्र प्रदेश में 5,269, जम्मू-कश्मीर में 4,509, तेलंगाना में 4,111 और ओडिशा में 3,250 है। असम में कोविड-19 के 3,092, पंजाब में 2,805, केरल में 2,161 तथा उत्तराखंड में 1,562 मामले हैं। झारखंड में संक्रमण के 1,489, छत्तीसगढ़ में 1,262, त्रिपुरा में 895, हिमाचल प्रदेश में 451, गोवा में 387 तथा चंडीगढ़ में 327 मामले हैं। मणिपुर में 311 , नगालैंड में 128, पुडुचेरी में 127, लद्दाख में 115 , मिजोरम में 93, अरूणाचल प्रदेश में 57, मेघालय में 44 और अंडमान-निकोबार में संक्रमण के 34 मामले हैं। दादरा नागर हवेली में संक्रमण के 26, सिक्किम में 13 और दमन-दीव में दो मामले हैं। मंत्रालय की वेबसाइट पर बताया गया, ‘‘हमारे आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों से किया जा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़