By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2018
नयी दिल्ली। नवोदित मुक्केबाज वान्हलिम्पुइया (75 किलो) और एताश खान (56 किलो) ने मंगोलिया में चल रहे उलनबटेर कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर अपने पदक सुनिश्चित कर लिये। अनुभवी एल सरिता देवी (60 किलो) हालांकि क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपै की शिन्ह यू वू से हारकर बाहर हो गई। पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट खेल रहे वान्हलिम्पुइया ने कोरिया के सोंग म्योंग सू को हराया।
वहीं एताश ने चीन के जिया वेइ लू को बंटे हुए फैसले पर मात दी। भारत के चार पदक तय हो गए हैं चूंकि विश्व और एशियाई चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता सोनिया लाठेर (57 किलो), लवलिना बोरगोहेन (69 किलो) , हिमांशु शर्मा(49 किलो) और आशीष (64 किलो) सेमीफाइनल में पहुंच गए।