राजस्थान में कोरोना से दो और मरीजों की मौत, 238 नये संक्रमित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021

जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 238 नये मामले शनिवार को आये इससे अब तक राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 3,14,920हो गई है। वहीं राज्य में संक्रमण से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में संक्रमण से कुल मरने वालों की संख्‍या 2,746 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार शाम छह बजे तक के बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और मौत हुई हैं। जिससे मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2746 हो गयी। राज्य में अब तक जयपुर में 510, जोधपुर में 299, अजमेर में 221, कोटा में 168, बीकानेर में 167, भरतपुर में 120, उदयपुर में 112,पाली में 109 और सीकर में 100 संक्रमितों की मौत हो चुकी हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 299 नए मामले, छह और लोगों की मौत


उन्होंने बताया कि इस दौरान राज्य में 558 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए इससे राज्य में अब तक कुल 3,06,888 लोग ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमण के238नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 3,14,920 हो गयी जिनमें से 5286 रोगी उपचाराधीन हैं। नये मामलों में जयपुर में 56, कोटा में 39, जोधपुर में 18 व नागौर में 16 नये संक्रमित शामिल हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra : Thane में रिश्ते की बहन और उसके पति की हत्या के दोषी को आजीवन कारावास

Vadattiwar की शहीद हेमंत करकरे पर टिप्पणी से बिल्कुल सहमत नहीं हूं : Raut

Israeli सेना ने फलस्तीनियों को East Rafah अस्थायी रूप से खाली करने को कहा, जमीनी हमले की आशंका

सरकार विपणन वर्ष 2023-24 में 20 लाख टन चीनी निर्यात की अनुमति दे : ISMA