पुडुचेरी केंद्रीय कारागार में तलाशी के बाद विल्लियानूर बम विस्फोट मामले में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 19, 2025

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को पुडुचेरी में केंद्रीय कारागार सहित चार स्थानों पर व्यापक तलाशी के बाद 2023 के विल्लियानूर बम विस्फोट और हत्या मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।

एनआईए ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेराम उर्फ ​​कार्थी उर्फ ​​टीआर और उदयकुमार उर्फ ​​कुमार के रूप में हुई है, जिन्हें संरक्षित गवाहों के नाम और अन्य विवरण सहित संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

यह मामला 2023 में विल्लियानूर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पदाधिकारी सेंथिल कुमारन की नृशंस हत्या से संबंधित है। उसी वर्ष 26 मार्च की रात लगभग 9.30 बजे, बाइक सवार छह हमलावरों ने पीड़ित पर एक देसी बम फेंका था और फिर उसे चाकू और छुरों से काटकर मार डाला था।

प्रमुख खबरें

Sansad Diary: पान मसाला पर उपकर लगाने वाला बिल लोकसभा में पास, Kavach पर काम जारी

कोहली के लगातार शतकों ने बदली तस्वीर, विशाखापट्टनम वनडे के टिकट मिनटों में सोल्ड आउट

स्टेन का बड़ा बयान: टॉप ऑर्डर में खेलते तो केएल राहुल बन जाते शतक मशीन, टीम की जरूरत समझ निभा रहे भूमिका

सर्दियों की ठंड में मूंग दाल हलवे का जादू, घर पर ऐसे बनाएं हलवाई जैसा लाजवाब स्वाद