बलरामपुर में हत्या के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2025

बलरामपुर जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक पुजारी की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया और फरार एक आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार को खलवा मोहल्ला निवासी पुजारी शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी और शव को दीपवा बाग के पास फेंक दिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गयी थीं।

पुलिस टीम ने रविवार को दो आरोपी राघवेंद्र तिवारी तथा उसके सहयोगी मोहित वर्मा को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयोग अवैध तमंचा तथा मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस हत्या में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी राघवेंद्र तिवारी की बहन विवेक द्विवेदी के साथ कहीं चली गयी थी जिससे वह आक्रोशित था और उसने विवेक के चचेरे भाई शत्रुघ्न द्विवेदी की गोली मार कर हत्या कर दी।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी ने रणवीर सिंह की धुरंधर की जमकर तारीफ, सोशल मीडिया पर लिखा खास नोट!

Odyssey Official Trailer | Christopher Nolan की अगली फिल्म ओडिसी के पीछे की एपिक ग्रीक इतिहास की कहानी

Jan Gan Man: Bangladesh में तो Hindu एक हैं फिर भी Safe क्यों नहीं हैं?

Hindu man lynched: दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विरोध प्रदर्शन, तोड़े गए बैरिकेड्स, देखें Video