G20 Summit in India । दिल्ली मेट्रो की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने का मामला, हिरासत में लिए गए दो लोग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2023

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने जी20 शिखर सम्मेलन से पहले, राजधानी के कम से कम पांच मेट्रो स्टेशनों की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने पंजाब से हिरासत में लिया। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि उनसे पूछताछ जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: वैध लाइसेंस के बिना दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पर कार्रवाई करें केंद्र और राज्य सरकार : अदालत


“दिल्ली बनेगा खालिस्तान” और “खालिस्तान जिंदाबाद” जैसे खालिस्तान समर्थक नारे शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर और महाराजा सूरजमल स्टेडियम मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर 27 अगस्त को लिखे पाए गए थे। नांगलोई में एक सरकारी स्कूल की दीवार भी विरूपित पाई गई थी। प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) द्वारा एक कथित वीडियो जारी किया गया था जिसमें मेट्रो स्टेशनों की विरूपित दीवारें दिखाई गई थीं।

 

इसे भी पढ़ें: LPG Cylinder की कीमत में कटौती पर विपक्षी नेताओं का तंज, कहा- लूट बड़ी, छूट छोटी


एसएफजे के प्रवक्ता गुरपतवंत सिंह पन्नून ने वीडियो में कहा था, “जी20 देशों, जब आप 10 सितंबर को दिल्ली में मिलेंगे, तो हम कनाडा में खालिस्तान जनमत संग्रह का आयोजन कर रहे होंगे।” इस बीच, दिल्ली मेट्रो स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज के दो क्लिप सोशल मीडिया पर आए हैं, जहां एक व्यक्ति को दीवार पर कुछ लिखते और फिर उसकी तस्वीरें लेते देखा जा सकता है। एक फुटेज में दो लोग पैदल जाते दिख रहे हैं। पुलिस ने कहा कि 19 जनवरी को गणतंत्र दिवस से पहले, विकासपुरी, जनकपुरी, पश्चिम विहार और पीरागढ़ी सहित पश्चिमी दिल्ली के कुछ इलाकों में दीवारों पर “राष्ट्र-विरोधी” और “खालिस्तान-संबंधी” भित्तिचित्र दिखाई दिए थे।

प्रमुख खबरें

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल

United States: ट्रंप ने ग्रीन कार्ड लॉटरी कार्यक्रम को स्थगित किया

Pete Davidson अब बन गए हैं डैडी कूल, Elsie Hewitt के साथ किया अपनी नन्ही परी का स्वागत

भारत जर्सी पहन बहरीन में खेले पाक खिलाड़ी उबैदुल्लाह, पाक कबड्डी महासंघ की आपात बैठक, नियमों के उल्लंघन पर एक्शन तय