मसूरी में कार खाई में गिरने से उसमें सवार दो लोगों की मौत, एक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2025

उत्तराखंड के मसूरी में कोल्हूखेत के पास गलोगी में एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया। राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्घटना कोल्हूखेत से लगभग दो किलोमीटर आगे बुधवार मध्यरात्रि के बाद हुई जब कार अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची तथा अंधेरे में ही खाई में उतरकर बचाव एवं राहत कार्य चलाया। हादसे में दो व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी जिनकी पहचान सौरभ त्रिखा और कार्तिक त्रिखा के रूप में हुई है। हादसे में मेजर अंशुमन त्रिखा घायल हुए हैं। हादसे का शिकार हुए सभी लोग देहरादून के सेवक आश्रम रोड के निवासी हैं और आपस में रिश्तेदार हैं।

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा