ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर दो लोगों की मौत, तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 06, 2025

शाहजहांपुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्राली पर रखे डीजे के बिजली के तार से छू जाने के कारण वाहन में उतरे करंट की चपेट में आकर नीचे गिरे दो लोगों की ट्रैक्टर ट्राली से कुचल जाने से मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बुधवार को पीटीआई- को बताया कि थाना परौर क्षेत्र के कुंडलिया गांव के लोगों ने बदायूं के कछला गंगा नदी से जल लाकर पटना मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए ट्रैक्टर-ट्राली बुक की थी। उस पर डीजे लगाकर उसे तैयार किया गया था।

उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात ट्रैक्टर ट्राली को चालक अपने घर पर खड़ा करने के लिए ले जा रहा था। तभी बिजली का तार ट्राली के ऊपर लगे डीजे से छू गया जिसके कारण ट्रैक्टर ट्राली में करंट फैल गया।

करंट लगने से चालक सुखबीर (30) तथा जसवीर (16) वाहन से गिर गए और ट्रैक्टर ट्राली का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया। इस घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। द्विवेदी ने बताया कि हादसे में तीन अन्य लोग घायल भी हुए हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर