हांगकांग हवाई अड्डे के रनवे पर मालवाहक विमान फिसलकर समुद्र में गिरा, दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2025

हांगकांग में सोमवार तड़के एक मालवाहक विमान उतरने के दौरान रनवे से फिसलकर समुद्र में जा गिरा, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। हांगकांग हवाई अड्डा प्राधिकरण के अनुसार, यह उड़ान दुबई से आ रही थी और हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर उतर रही थी।

विमान के चालक दल के चार सदस्यों को बचा लिया गया और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, हवाई अड्डे पर तैनात एक वाहन में सवार दो लोगों की मौत हो गई।

हांगकांग हवाई अड्डा एशिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है और जिस रनवे पर विमान फिसला था, उसे बंद कर दिया गया है। हालांकि, हवाई अड्डा के अन्य दो रनवे अब भी संचालित हो रहे हैं।

यह बोइंग 747 मालवाहक विमान तुर्किये की मालवाहक कंपनी एयरएसीटी का था। हांगकांग के नागरिक उड्डयन विभाग ने एक बयान में कहा कि वह एयरलाइन और अन्य संबंधित पक्षों के साथ समन्वय करते हुए मामले की जांच कर रहा है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील